IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जारी है और इस बीच पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन ले रही है जो पाकिस्तान की हिमायत में पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच 19 वर्षीय छात्रा ने इंस्टाग्राम में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखकर पोस्ट की।
महाराष्ट्र। IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पूरी दुनिया में चिंता बढ़ती जा रही है। वार को लेकर लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह के पोस्ट शेयर कर रहे है। इसी बीच एक ऐसा पोस्ट वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों में आकोश है। इतना ही नहीं पोस्ट वायरल होते ही जमकर बवाल हुआ। फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया।
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोंढवा क्षेत्र में एक 19 वर्षीय छात्रा ने इंस्टाग्राम में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखकर पोस्ट की। आपत्तिजनक स्टोरी पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि छात्रा की पहचान खदीजा शेख के तौर पर हुई है, जो कोंढवा इलाके में रहती है और एक प्राइवेट कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा है।
बता दें कि यह कार्रवाई शुक्रवार, 9 मई को पुलिस कांस्टेबल सुभाष जरांडे की शिकायत पर की गई। कोंढवा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवती को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्या लिखा था
उसने इंस्टाग्राम स्टोरी में पाकिस्तानी नागरिकों के ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे, जिनमें पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुत्व उग्रवाद जैसे शब्दों वाले पोस्ट शामिल थे। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हल्का तनाव देखा गया। कुछ स्थानीय संगठनों ने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर छात्रा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Read More: कुछ समय बाद लोग कहेंगे कि एक पाकिस्तान हुआ करता था… BJP के फायरब्रांड नेता का बड़ा बयान
पुलिस ने आरोपी लड़की पर लगाईं कई धाराएं
पुलिस ने लड़की पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं। इनमें धारा 152, जो भारत की अखंडता को खतरे में डालने से संबंधित है, धारा 196, जो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाती है, धारा 197, जो राष्ट्रीय एकता के खिलाफ टिप्पणियों से जुड़ी है, धारा 299, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कृत्यों को संदर्भित करती है, धारा 352, जो जानबूझकर अपमान करने के लिए है, और धारा 353, जो जनता में अशांति फैलाने वाले बयानों से संबंधित है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुस्लिम लड़की का देश विरोधी पोस्ट
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवती लूजिना खान के विवादित पोस्ट से जमकर बवाल हो गया। युवती ने भारतीय सेना द्वारा किए गए हमले ( ऑपरेशन सिंदूर) को पोस्ट किया। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले को लेकर लिखा कि, वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल किया गया। उन्हें वह हीरो नहीं मानती। पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है और युवती को देशद्रोही बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
