Sunday, May 11, 2025

Hoarding of necessary foods : क्या भारत–पाकिस्तान में सच में होने वाला है बड़ा युद्ध? लोगों ने खाने के समान की शॉर्टेज शुरू की, बॉर्डर के इलाकों में दुकानें खाली

Hoarding of necessary foods पाकिस्तान से तनाव के बीच खबरें हैं कि कई जगहों पर लोग राशन और पेट्रोल-डीजल जैसे सामान का स्टॉक कर रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने बयान जारी किया है। सरकार ने कहा कि देश में राशन से लेकर ईंधन तक सभी जरूरी सामानों का पर्याप्त भंडार मौजूद है।

खबरनवीस डेस्क। Hoarding of necessary foods पाकिस्तान से तनाव के बीच खबरें हैं कि कई जगहों पर लोग राशन और पेट्रोल-डीजल जैसे सामान का स्टॉक कर रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने बयान जारी किया है। सरकार ने कहा कि देश में राशन से लेकर ईंधन तक सभी जरूरी सामानों का पर्याप्त भंडार मौजूद है। सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वो घबराहट में इन सामानों को इकट्ठा न करें।

सभी वस्तुओं की कीमतें स्थिर- अधिकारी

दरअसल, आज दिल्ली में कई अहम मंत्रालयों की उच्च स्तरीय बैठकें हुईं। इसके बाद अधिकारियों ने कहा, सभी आवश्यक वस्तुओं- खाद्य, उर्वरक से लेकर ईंधन तक का पर्याप्त भंडार है, क्योंकि आपूर्ति लाइनें पूरे देश में कीमतों पर किसी भी प्रभाव के बिना निर्बाध रूप से काम कर रही हैं। रेल, सड़क और हवाई माल ढुलाई में कोई व्यवधान नहीं है। लगभग 500 बाजारों में प्रमुख वस्तुओं के मूल्य स्थिर हैं और इनकी रोजाना भरपाई की जा रही है।

Hoarding of necessary foods जमाखोरी पर सरकार की नजर

हिंदुस्तान टाइम्स को एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए सरकार प्रमुख कृषि उपज बाजार समितियों के साथ संपर्क में है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई मुनाफाखोरी और जमाखोरी न हो। Hoarding of necessary foods उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार आपूर्ति बनाए रखने के लिए आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (ESMA) लागू करेगी। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ वस्तुओं को ESMA के तहत आवश्यक श्रेणी में लाया गया था।

Read moreकोचिंग की आड़ में Sex की क्लास! हिंदू बनकर मुस्लिम युवक लड़कियों का बनाता था MMS, मोबाइल स्टोरेज देख पुलिस भी रह गई दंग, Video

कृषि मंत्री- हमारे कृषि भंडार भरे हुए

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, हमारे कृषि भंडार भरे हुए है। हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे। हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, नागरिकों पर नहीं। कृषि विभाग के तौर पर हमारी जिम्मेदारी खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करना है। हमारे पास गेहूं, चावल या अन्य अनाज पर्याप्त मात्रा में है। जवान सीमा पर तैनात हैं और वैज्ञानिक खेतों में किसानों के साथ हैं। किसानों के साथ काम करना और उत्पादन बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।

Related articles