Gul Panag On Pakistan IMF Loan: पाकिस्तान पैदा ही भीख मांगने के लिए हुआ है… भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आईएमएफ लोन मिलने पर जंग छिड़ गई है। इसे लेकर अब एक्ट्रेस गुल पनाग पाक पर तंज कसती हुई नजर आई। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए पड़ोसी देश को बधाई देते हुए जबरदस्त ताना मारा है…
नई दिल्ली। Pakistan IMF Loan: भारत के तमाम विरोध के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है। IMF ने शुक्रवार को मौजूदा एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी के तहत लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर की तुरंत किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी। इसे पाकिस्तान के लोग अपनी जीत समझ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) ने भी पाकिस्तान को आईएमएफ लोन (IMF Loan) मिलने पर बधाई देते हुए जबरदस्त ताना मारा है।
पाकिस्तान को मिला IMF लोन
दरअसल हाल में सोशल मीडिय़ा पर पाक के एक पत्रकार शहबाज रजा ने एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘भारत की एक शर्मनाक हार, IMF कार्यकारी बोर्ड ने 1 बिलियन की दूसरी लोन की किस्त को मंजूरी दे दी है। भारत ने इस लोन को रोकना चाहा, लेकिन वो अपनी कोशिश में फेल हो गया।’ इसी पर अब गुल पनाग ने एक शानदार ट्वीट किया और पाक को उनकी औकात दिखाई।
Gul Panag On Pakistan IMF Loan: ‘सर, एक और ऋण के लिए बधाई….
पाकिस्तानी पत्रकार के इस ट्वीट पर गुल पनाग ने जवाब देते हुए कहा कि ‘सर, एक और ऋण के लिए बधाई। सम्मान के साथ, हमें उस पैसे की जरूरत नहीं है, आपको चाहिए। आपकी जानकारी के लिए, हमने 1993 से IMF से कोई आर्थिक मदद नहीं ली है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए गए सभी लोनों का पुनर्भुगतान 31 मई, 2000 को पूरा हो चुका है।’ पाक मुंहतोड़ जवाब देने पर हर भारतवासी एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है।
पहले भीख फिर डींग मारने में माहिर है पाकिस्तान
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर गुल पनाग की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने गुल पनाग को टैग कर लिखा- ‘जवाब देकर क्या थप्पड़ मारा है, जबरदस्त।’ एक अन्य ने लिखा- ‘IMF की अमाउंट तुरंत पाकिस्तानी टेरिरिस्ट फंड में ट्रांसफर हो गई।’ एक अन्य ने लिखा- पाकिस्तान पैदा ही भीख मांगने के लिए हुआ है। एक अन्य ने लिखा- ‘अब ये स्वीकार किया जाना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भीख मांगने की यूनिक क्वालिटी है और उधारी लेकर फिर डींग मारने की भी।’

जानिए कौन है गुल पनाग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुल पनाग, दोर और मनोरमा सिक्स फीट अंडर जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलती हैं। 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी से चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव लड़ा था। उनके इस तंज को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिला, और कई यूजर्स ने उनकी देशभक्ति की तारीफ की है।