Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान को एक रात में बता दिया कि बाप, बाप होता है और बेटा, बेटा। भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी कैंपों को उजाड़ कर रख दिया है। पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई मिलने पर अब भारतीय गजब का मजे ले रहे हैं।
Operation Sindoor: राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्टर लगाया गया है। ये पोस्टर भाजपा कार्यकर्ता ने लगवाया है, जिसमें लिखा गया है कि ऑपरेशन सिन्दूर- घर में घुस के मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है दिल्ली की गद्दी पे जो बैठा है बाप तुम्हारा मोदी है।
मोदी जी ने बता दिया…
बता दें कि यह पोस्टर बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने लगवाया है, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले की डेट और पाकिस्तान में सेना द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र किया है। पोस्टर में लिखा गया है कि 22 अप्रैलः मोदी को बता देना, 7 मई: मोदी जी ने बता दिया! साथ ही यह भी लिखा है कि ये नया भारत है… ये घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी! इतना ही नहीं पोस्टर के जरिए यह भी कहा गया है कि सिंदूर का बदला आतंकियों के खून से।
भोजपुरी सिनेमा के स्टार और बीजेपी से गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्स पर इस पोस्ट शेयर की है। उनकी ये पोस्ट सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं और एक्टर की पोस्ट पर सहमति जता रहे हैं। एक शख्स ने उनकी पोस्ट पर लिखा कि ‘अब आया बेचैन दिल को करार।’
सिंदूर का बदला ‘सिंदूर’
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय एयरफोर्स द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसके बाद पाकिस्तान में डर का माहौल बन गया है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान में आतंकी तंत्र को हिला कर रख दिया है।