Tribute of Indian army भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव अब भले ही समाप्त हो गया है, लेकिन देश की जनता अब भी पाकिस्तान की तबाही का जश्न मना रही है। ऐसे में पूरा देश सैनिकों के प्रति आभार जता रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल है…
खबरनवीस डेस्क। Tribute of Indian army भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव अब भले ही समाप्त हो गया है, लेकिन देश की जनता अब भी पाकिस्तान की तबाही का जश्न मना रही है। ऐसे में पूरा देश सैनिकों के प्रति आभार जता रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल है, जिसमें सेना के जवान एक ढाबे से खाना खाकर निकल रहे हैं और उनके सम्मान में लोग फूल बरसा रहे हैं, तालियां बजा रहे और नारे लगा रहे हैं। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का बताया जा रहा है।
देखें वीडियो
Tribute of Indian army कई शहरों में रैलियां निकाली गई
भारतीय सेना के सम्मान में और उनका हौसला बढ़ाने के लिए कई शहरों में Tribute of Indian army ैलियां निकाली गई हैं। कांग्रेस की ओर से तेलंगाना और कर्नाटक में बड़ी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हैदराबाद में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और बेंगलुरु में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार शामिल हुए।