Monday, May 12, 2025

India pakistan bombing :  नहीं सुधरेगा धोखेबाज पाकिस्तान, पहले युद्धविराम की घोषणा की, उधर रात के अंधेरे में सीमावर्ती राज्यों में दाग दिए ड्रोन, सेना का एक्शन फिर तेज..

India pakistan bombing जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की है। बारामुला में एक ड्रोन से हमला किया है। पलनवाला में भी सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है

खबरनवीस डेस्क। India pakistan bombing भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लागू हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने युद्धविराम लागू होने के कुछ घंटों बाद ही नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई जगह गोलीबारी की है। पाकिस्तान ने पंजाब, गुजरात और जम्मू में कई जगहों पर ड्रोन से हमला भी किया है। इस बीच विदेश मंत्रालय ने फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।

India pakistan bombing पाकिस्तान ने ड्रोन भी दागे

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की है। बारामुला में एक ड्रोन से हमला किया है। पलनवाला में भी सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उधमपुर, पुंछ, राजौरी, मेंढर, जम्मू, सुंदरबनी, अरनिया और कठुआ में गोलीबारी हुई है या ड्रोन देखे गए हैं।जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं।

फिर किया गया ब्लैक आउट

पूरे जम्मू में ब्लैक आउट किया गया है। पंजाब के बरनाला, फाजिल्का और फिरोजपुर समेत कई जगहों पर दोबारा ब्लैक आउट किया गया है। लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। India pakistan bombing राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में भी फिर से ब्लैक आउट लागू किया गया है। बाड़मेर में लगातार सायरन बज रहे हैं। गुजरात के कच्छ में कई ड्रोन दिखने के बाद ब्लैक आउट किया गया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान युद्धविराम उल्लंघन कर रहा

विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच आज शाम एक सहमति बनी थी। पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और घुसपैठ से निपट रही है। यह बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

Read more: कोचिंग की आड़ में Sex की क्लास! हिंदू बनकर मुस्लिम युवक लड़कियों का बनाता था MMS, मोबाइल स्टोरेज देख पुलिस भी रह गई दंग, Video

उमर अब्दुल्ला ने एयर डिफेंस सक्रिय होने का वीडियो साझा किया

10 मई की शाम को लागू हुआ था युद्धविराम

भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम 5 बजे से ही युद्धविराम लागू हुआ था। सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की थी। उसके बाद भारत और पाकिस्तान ने भी पुष्टि की थी। भारत ने कहा था कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने आज दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया था, जिसमें युद्धविराम पर सहमति बनी थी। दोनों देशों के DGMO के बीच 12 मई को अगली बातचीत होनी है।

Related articles