Constable crushed by tractor: छत्तीसगढ़ की सीमा में झारखंड बॉर्डर से लगे कन्हर नदी से रेत तस्कर निकल रहे थे बालू, वन विभाग के टीम के साथ पुलिसकर्मी पहुंचे थे कार्रवाई करने
बलरामपुर। बलरामपुर जिला अंतर्गत सनावल थाना क्षेत्र में झारखंड की सीमा से लगे कन्हर नदी से रेत का उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। आसपास के गांव के ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है, लेकिन तस्कर नहीं मान रहे है। शिकायत पर रविवार की देर रात वन विभाग की टीम 4 पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई करने पहुंची थी। यहां ट्रैक्टरों में रेत भरा जा रहा था। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो रेत तस्कर ने एक आरक्षक को ट्रैक्टर से टक्कर मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल आरक्षक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
बलरामपुर जिले के सनावल थाने में पदस्थ 4 पुलिसकर्मी वन विभाग की टीम के साथ ग्राम लिबरा स्थित कन्हर नदी से किए जा रहे रेत उत्खनन पर कारवाई करने रविवार की रात पहुंचे थे।
नदी से झारखंड के तस्करों द्वारा ट्रैक्टर से रेत उत्खनन किया जा रहा था। पुलिस की टीम को देखकर तस्करों में हड़कंप मच गया। पुलिसन उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वे तेज रफ्तार मे ट्रैक्टर लेकर भागने लगे।
इसी बीच आरक्षक शिवबचन सिंह 43 वर्ष ने एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। इसपर ट्रैक्टर उसे टक्कर मारता हुआ वह से निकल गया। टक्कर से आरक्षक के सीने में चोटें आईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल के जाते तोड़ा दम
सूचना मिलते ही सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल आरक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज लाने लगे। इसी बीच रास्ते में आरक्षक की मौत हो गई। अस्पताल में जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।