Religious conflict in cg मंयक का आरोप है कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हारी की प्रिंसिपल केरोलाईन मैरी ने उसकी पत्नी का जबरन बेप्टिस्मा कराया और अब उसे भी धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रही हैं।
बिलासपुर। इंजीनियरिंग बेरोजगार युवक, मंयक पाण्डेय, अपनी पत्नी और एक स्कूल की प्रिंसिपल पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए पुलिस की शरण में पहुंचा है। आरोप बेहद गंभीर है। मामला पुलिस जांच में है और यदि आरोप सही पाए गए, तो यह राज्य में धर्मांतरण से जुड़े मामलों में एक बड़ी मिसाल बन सकता है। स्कूल के प्राचार्य पर आरोप है कि उसने युवक को धर्म परिवर्तन के लिए पैसे और नौकरी का लालच दिया।
जबरन बेप्टिस्मा कराया गया
बेरोजगार युवक मंयक पाण्डेय ने चकरभाठा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी रंजना पाण्डेय, जो कि मध्यप्रदेश की रहने वाली है, अब ईसाई धर्म अपना चुकी है। मंयक का आरोप है कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हारी की प्रिंसिपल केरोलाईन मैरी ने उसकी पत्नी का जबरन बेप्टिस्मा कराया और अब उसे भी धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रही हैं।
Religious conflict in cg पैसों का दिया लालच
मंयक ने कहा कि उनको धर्म बदलने के एवज में 50 हजार रुपए से 15 लाख तक नकद और नौकरी का लालच देने की कोशिश भी की गई । मंयक ने कहा कि वह हिंदू धर्म में आस्था रखता है और धर्म परिवर्तन का यह दबाव उसे मानसिक रूप से तोड़ रहा है। Religious conflict in cg पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।