Tuesday, May 13, 2025

Police constable fight with couple: हैवान बनी छत्तीसगढ़ पुलिस, शादी की सालगिरह मना रहे दंपत्ति को आरक्षक ने बेदम पीटा, महिला के सीने पर धक्का दिया, पहले रास्ते में मारा फिर थाने में, देखें वीडियो

Police constable fight with couple इतनी पिटाई के बाद भी आरक्षक का मन नहीं भरा तो उसे थाने लाकर भी पीटा। अब बिलासपुर पुलिस कप्तान अपने महकमे की इस गंदी शर्मनाक हरकत पर सफाई दे रहे है। जांच समिति बनाने की बात कही है।

बिलासपुर। Police constable fight with couple सालगिरह पर पत्नी के साथ सड़क पर रील बनाना युवक को महंगा पड़ गया। जिस समय पति पत्नी बिलासपुर की सड़क पर रील बना रहे थे तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस के आरक्षक ने आव देखा ना ताव दोनों पति पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। पत्नी के सामने पुलिस के आरक्षक ने पति को बेदम पीट दिया।

युवक पूरे समय उसकी गलती पूछता रहा, लेकिन शायद आरक्षक उसे बेदम पीटने का मन बना चुका था। देखते ही देखते युवक खून से नहा गया। इतनी पिटाई के बाद भी आरक्षक का मन नहीं भरा तो उसे थाने लाकर भी पीटा। अब बिलासपुर पुलिस कप्तान अपने महकमे की इस गंदी शर्मनाक हरकत पर सफाई दे रहे है। जांच समिति बनाने की बात कही है।

गुंडों से कम नहीं बिलासपुर पुलिस

आरक्षक टंकेश साहू पर एक युवक की बर्बर पिटाई का आरोप लगा है। पीड़ित युवक का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ सालगिरह पर वीडियो बना रहा था तभी पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और महिला से भी धक्का-मुक्की की। मामला अब पुलिस की जांच में है।

Police constable fight with couple पिटाई के बाद मांगी रिश्वत

पीड़ित राहुल सोनी का आरोप है कि कोतवाली थाने में आरक्षक टंकेश साहू ने उसे बेल्ट से पीटा। युवक के अनुसार उससे 2000 रुपए की मांग भी की गई। Police constable fight with couple मारपीट में युवक की आईब्रो कट गई, गर्दन पर चोटें आईं और कपड़े खून से सने हुए मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ने जांच का आश्वासन दिया है।

Read MoreBIG Breaking News: बकरी चोरी की आड़ में युवक की नृशंस हत्या, बदमाशों ने मां-बाप के सामने ही पीट-पीटकर मारा, फिर…. ले भागे 5 बकरे

हुज्जत बाजी और बहस की

वहीं, टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि देर रात पुलिस खुले ठेले बंद कराने गई थी, जहां राहुल सोनी ने पेट्रोलिंग टीम से हुज्जत बाजी और बहस की। जिसके बाद उसे थाने लाया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 170, 126, और 135 के तहत गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।

Related articles