जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा… जानिए तिरंगा यात्रा में अचानक क्यों भड़के CM योगी?

On: Wednesday, May 14, 2025 1:36 PM
जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा… जानिए तिरंगा यात्रा में अचानक क्यों भड़के CM योगी?
ad

Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य को सलामी देने के लिए लखनऊ में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत पर उंगली उठाने वालों को चेतावनी दी है।

Tiranga Yatra in Lucknow: लखनऊ। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों, नौजवानों का अभिनंदन किया। सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट करते हुए बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है।

वहीं उन्होंने आतंकवाद और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कड़ा संदेश दिया। कहा कि आने वाले समय में यह तय है कि भारत की तरफ जो भी अंगुली उठाएगा और बहन-बेटियों के सम्मान के विरुद्ध सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा।

Read More: Love, Sex और… नाबालिग से अश्लील फोटो मांगकर युवक ने बनाया हवस का शिकार, फिर इस वारदात को दिया अंजाम

Tiranga Yatra in Lucknow: आतंकवाद और पाकिस्तान पर सीएम योगी का बयान

सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में वीभत्स व बर्बर घटना को अंजाम दिया था, जिसकी निंदा देश-दुनिया ने की थी, लेकिन आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान व उसके आका मौन रहे। भारत के आन-मान-शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने सारे प्रमाण दिए, उसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंततः ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया।

2000 फीट लंबा तिरंगा का किया प्रदर्शन

Tiranga Yatra in Lucknow: वहीं ऑपरेशन सिंदूर एक जागरूकता अभियान है जो देश के भीतर और बाहर महिला सम्मान और सुरक्षा के प्रति समाज को सजग करने का प्रयास कर रहा है। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी तिरंगा यात्रा मेंं मौजूद रहे। देशभक्ति के जयघोष के बीच बच्चों ने 2000 फीट लंबा तिरंगा का प्रदर्शन किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment