Hukka consuming in cg : युवकों ने पुलिस को समझा बुद्धू, चलती कार में बैठकर शहर में घूमते हुए पी रहे थे हुक्का, कांच बंद के बाद भी निकल रहा था धुआं, राहगीर की सूचना पर पकड़ाए

On: Wednesday, May 14, 2025 8:07 PM
ad

Hukka consuming in cg भिलाई में सड़क पर खड़ी पुरानी कार में बैठकर हुक्का पीने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

भिलाई. Hukka consuming in cg भिलाई में सड़क पर खड़ी पुरानी कार में बैठकर हुक्का पीने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को यातयात कार्यालय के सामने मेन रोड सुपेला में एक इनोवा कार के अंदर कुछ लोगों के हुक्का पीने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत रेड कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Hukka consuming in cg मिला हुक्का पॉट

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि इनोवा कार में अनिकेत नायक, ऋषभ कुमार जैन, दीपक गुप्ता, दुर्गेश कुमार घृतलहरे, आयुष सोनी हुक्का पी रहे थे। पुलिस ने कार की जांच की तो यहां पर एक पुराना हुक्का पाईप जिसके दोनों किनारे लकड़ी का हुक्का लगा, एक पुराना स्टील का हुकका पॉट, एक पुराना कांच की मटकी, एक हुक्का पॉट सीलबंद, एक हुक्का हर्बल फ्लेवर का पैकेट, एक पैकेट कोक एक पैकेट कोक खुला, एक पैकेट खुला पेपर मिला।

Read more : Vyapam TET exam : सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी, व्यापम ने जारी किया TET परीक्षा का  शेड्यूल, शुरू कीजिए तैयारी

इस तरह पकड़े गए आरोपी

सभी आरोपी एक दूसरे को हुक्का आदान प्रदान कर पी रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध अप.क. 543/2025 धारा 21(2) कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई कर इनके कब्जे से विधिवत हुक्का जब्त किया। Hukka consuming in cg आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, सउनि प्रदीप तिवारी, आर. कुलदीप शुक्ला की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment