Cg unique police station : छत्तीसगढ़ के इस पुलिस थाने में भूत, दिन में अफसरों ने पकड़ा चावल, रात को उन्हीं बोरियों में मिला खंडा, अब हवन कर भूत भागने की तैयारी में टीआई

On: Thursday, May 15, 2025 3:13 AM
ad

Cg unique police station वाहन में साबुत चावल की जगह खंडा निकला। इसके बाद खाद्य विभाग से क्लीन चिट मिलते ही पुलिस ने वाहन और चावल को छोड़ दिया। वहीं अब शिकायतकर्ता ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है।

राजनांदगांवCg unique police station जिले में शासकीय चावल की अफरा-तफरी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक टाटा-एस वाहन में भारा 30 कट्टा चावल पकड़ा था। इसके बाद चावल से भरे वाहन को थाने लाया गया। रातभर वाहन थाने में रहा, लेकिन दूसरे दिन वाहन में साबुत चावल की जगह खंडा निकला। इसके बाद खाद्य विभाग से क्लीन चिट मिलते ही पुलिस ने वाहन और चावल को छोड़ दिया। वहीं अब शिकायतकर्ता ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है।

Cg unique police station खाद विभाग ने दी क्लीनचिट

शहर में बड़े पैमाने पर लाखों क्विंटल सरकारी चावलों की कालाबाजारी की जा रही है। चावल तस्कर सक्रियता से काम कर रहे हैं। चावल तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन खाद्य विभाग से तस्करों को जांच में क्लीन चिट मिलने पर चावल से भरी वाहनों को छोड़ा जा रहा है। Cg unique police station कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर लखोली क्षेत्र स्थित एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल की तस्करी की जा रही है।

Read more: कोचिंग की आड़ में Sex की क्लास! हिंदू बनकर मुस्लिम युवक लड़कियों का बनाता था MMS, मोबाइल स्टोरेज देख पुलिस भी रह गई दंग, Video

चावल को खंडा बता दिया

इसके बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाई और लखोली क्षेत्र के समीप से चावल से भारी वाहन को पकड़ कर थाने लाया। इसके बाद मामला जांच के लिए खाद्य विभाग को सौंपा गया था, वहीं इस मामले में जांच कर खाद्य विभाग ने इस चावल को खंडा बता दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment