मैं अपनी पर आ गया तो पायजामे ढीले हो जाएंगे… खुले मंच में BJP नेता के बिगड़े बोल

On: Thursday, May 15, 2025 3:07 PM
मैं अपनी पर आ गया तो पायजामे ढीले हो जाएंगे… खुले मंच में BJP नेता के बिगड़े बोल
ad

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बीजेपी जहां देशभर में सियासी माहौल बनाने में जुटी है, तो वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी वाला मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक बीजेपी नेता का भी बिगड़ा बोल सामने आ गया। बता दें कि विधायक ने अपने विवादित बयान राजनीतिक हस्तक्षेप को लेेकर दिया है।

MP Politics: मध्यप्रदेश में सागर जिले के देवरी से बीजेपी विधायक ने सियासी गर्मी का पारा और हाई कर दिया है। विधायक ने मंच से लोगों को चेतावनी दे डाली। उन्होंने मंच से कहा कि- मैं अपनी पर आ गया तो पायजामे ढीले हो जाएंगे, हालांकि उन्होंने यह बयान बाहरी जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके विधानसभा में राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर दिया है।

MP Politics: मंच में विधायक ने खोया आपा

दरअसल विधायक बृजबिहारी पटैरिया नगर पालिका के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। भाषण के दौरान पटैरिया ने कहा कि बाहरी नेता देवरी में दखल देने से बाज आ जाये वरना यदि मैं अपनी पर आ गया तो पायजामे ढीले कर दूंगा, पटैरिया का यह बयान सुर्खियों में बना हुआ है।

Read More: सड़क पर मौत का तांडव! एक साथ 16 लोगों की मौत, कोई जिन्दा जला तो किसी को डंपर ने मारी टक्कर… मचा कोहराम

MP Politics: बताया जाता है कि नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक के बीच राजनैतिक अदावत चल रही है। अध्यक्ष को जिला मुख्यालय के कुछ जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिला हुआ है जिसके चलते विधायक को सहयोग कई मामलों में नहीं मिल पाता है। चर्चा है कि देवरी का नाम बदलने जैसे अहम मुद्दे पर भी पालिका अध्यक्ष द्वारा अनुपस्थित रहकर विषय टालने की कोशिश के चलते विधायक इस बार अपना आपा खो बैठे और मंच से यह चेतावनी दे डाली।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment