Fire in hospital cg : छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, 12 एडमिट मरीजों ने जैसे तैसे बचाई जान, जानिए फायर ब्रिगेड ने उन्हें तीसरी मंजिल से नीचे कैसे उतरा

On: Thursday, May 15, 2025 5:23 PM
ad

Fire in hospital cg छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक सरकारी अस्पताल में सुबह आग लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज जान बचाने बाहर भागने लगे। आग अस्पताल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में लगी।

कोरबा। Fire in hospital cg छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक सरकारी अस्पताल में सुबह आग लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज जान बचाने बाहर भागने लगे। आग अस्पताल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में लगी। बताया गया कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

तीसरी मंजिल में लगी आग Fire in hospital cg

कोरबा शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी धनराज कुंवर अस्पताल की ऊपरी मंजिल में आज सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। यहां मौजूद कर्मचारियों ने इसे देखा और इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। Fire in hospital cg बताया गया कि घटना के समय अस्पताल में करीब 10-12 मरीज भर्ती थे।

जान का नुकसान नहीं हुआ

घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। इस बीच एक प्रसूता महिला अपने नवजात शिशु को लेकर अस्पताल से बाहर निकलकर बाहर सड़क किनारे बैठ गई थी। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक राज ने बताया कि दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। Fire in hospital cg आग बुझने के बाद उन्हें भीतर ले जाया गया। घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Read MoreBIG Breaking News: बकरी चोरी की आड़ में युवक की नृशंस हत्या, बदमाशों ने मां-बाप के सामने ही पीट-पीटकर मारा, फिर…. ले भागे 5 बकरे

रिकॉर्ड जलकर खाक

उन्होंने बताया कि आग में कुछ उपकरण और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण स्टोर रूम में रखे उपकरणों में आग लगी। Fire in hospital cg आग लगने का सही कारण और उससे होने वाले नुकसान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment