Alian activity in cg : छत्तीसगढ़ में मिला एलियन की तरह दिखने वाला जानवर, किसान के घर में छिपा था, अलर्ट जारी, देश में सबसे दुर्लभ

On: Thursday, May 15, 2025 9:15 PM
ad

Alian activity in cg सामान्य लंबाई और वजन वाले इस जीव को गांव में पहली बार लोगों ने देखा तो वह सच में पड़ गए कि आखिर यह है क्या। किसान के घर के अंदर उनकी उपस्थिति का पता चला। इन जीवों के बारे में नोवा नेचर सोसाइटी के अध्यक्ष ने बताया कि ये जीव कुत्ते व बिल्ली से हटकर है।

कोरबा। Alian activity in cg जिला के पाली विकासखंड के अंतर्गत मुढाली गांव में एक किसान के घर पाम सीवेन्ट जीव को देखा गया तो लोगों के होश उड़ गए क्योंकि उन्होंने इस तरह का जीव पहली बार देखा था। इस मामले की जानकारी हुई तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बाद में वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम ने गांव पहुंचकर जरूरी कोशिश की। बाद में मादा और उसके बच्चों को अनुकूल स्थान पर छोड़ दिया गया।

Alian activity in cg अचरज में लोग, ये है क्या

सामान्य लंबाई और वजन वाले इस जीव को गांव में पहली बार लोगों ने देखा तो वह सच में पड़ गए कि आखिर यह है क्या। Alian activity in cg किसान के घर के अंदर उनकी उपस्थिति का पता चला। इन जीवों के बारे में नोवा नेचर सोसाइटी के अध्यक्ष ने बताया कि ये जीव कुत्ते व बिल्ली से हटकर है।

छत्तीसगढ़ में पहली बार

ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त जानकारी पर कोरबा में वाइल्डलाइफ रेस्क्यू के लिए काम करने वाले जितेंद्र सारथी तुरंत अपनी टीम के साथ मूढली पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह मामला संवेदनशील था क्योंकि पाम सीमेंट के बच्चे और उनकी मां मौके पर थी। Alian activity in cg थोड़ी सी भी लापरवाही मामले को गड़बड़ कर सकती थी। इसलिए सुरक्षित रूप से राष्ट्रीय करने के साथ उन्हें ऐसी जगह पर छोड़ने की व्यवस्था की गई जहां खाने-पीने की चीज पर्याप्त रूप से मौजूद हो।

Read MoreBIG Breaking News: बकरी चोरी की आड़ में युवक की नृशंस हत्या, बदमाशों ने मां-बाप के सामने ही पीट-पीटकर मारा, फिर…. ले भागे 5 बकरे

लोगों की जान हलक में आई

कोरबा जिले में अलग-अलग प्रजाति के जीव जंतुओं की उपस्थिति का पता काफी समय से चला रहा है और इसके जरिए यह बात सामने आई है कि विविधता का संसार यहां भरा पड़ा है। लोगों की जागरूकता और रेस्क्यू टीम की सक्रियता का ही परिणाम कहना होगा कि इस प्रकार के जीव जंतुओं की सुरक्षा की जानी संभव हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment