Terrorist killed by force आमिर आत्मसमर्पण कर दे, लेकिन सेना पर लगातार गोलीबारी करने के कारण उसको जान से मारना पड़ा। अवंतीपोरा में छिपे एक अन्य आतंकी का वीडियो ड्रोन से लिया गया है।
खबरनवीस डेस्क। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम जिले के त्राल में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3 आतंकियों को मार गिराया है, जिसमें आसिफ शेख, आमिर नाजी वानी और यावर भट शामिल है। इसमें एक आतंकी आमिर वानी का मुठभेड़ से कुछ देर पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उसकी परिवार से बात चल रही है। अवंतीपोरा क्षेत्र में एक घर में छिपे आमिर से उसकी मां आत्मसमर्पण की गुहार लगाती रही, लेकिन वह अनसुना करता रहा।
वीडियो में क्या कह रही है आमिर की मां?
वीडियो में दावा है कि आमिर अपनी मां से क्षेत्रीय भाषा में बात कर रहा है। इस दौरान उसकी मां कहती है, “बेटा सरेंडर कर दो। इस पर आमिर कहता है, “फौज को आगे आने दो, तब देखता हूं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल भी चाहते थे कि आमिर आत्मसमर्पण कर दे, लेकिन सेना पर लगातार गोलीबारी करने के कारण उसको जान से मारना पड़ा। अवंतीपोरा में छिपे एक अन्य आतंकी का वीडियो ड्रोन से लिया गया है।
Terrorist killed by force आतंकी की बातचीत का वीडियो
अभी सेना और सरकार की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जिन आतंकियों ने पर्यटकों को मारा था, Terrorist killed by force उसमें से एक आसिफ शेख को त्राल मुठभेड़ में मार गिराया गया है।