Big fight with women’s in cg : कचरा फेंकने को लेकर पड़ोसियों में बेदम मारपीट, महिलाओं ने एक दूसरे को पटक–पटककर मारा, देखिए घटना का लाइव वीडियो…

On: Saturday, May 17, 2025 3:43 AM
ad

Big fight with women’s in cg छत्तीसगढ़ के भिलाई जामुल में दो परिवारों के बीच कचरा फेंकने को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक महिला लोहे की आरी से दनादन धुनाई करने लगी। यहां तक की बच्ची तक को भी नहीं छोड़ा। उसको भी पटक पटक कर माया गया। इस मामले में जामुल पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है। 

भिलाई। Big fight with women’s in cg छत्तीसगढ़ के भिलाई जामुल में दो परिवारों के बीच कचरा फेंकने को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक महिला लोहे की आरी से दनादन धुनाई करने लगी। यहां तक की बच्ची तक को भी नहीं छोड़ा। उसको भी पटक पटक कर माया गया। इस मामले में जामुल पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है। 

Read more: Alian activity in cg : छत्तीसगढ़ में मिला एलियन की तरह दिखने वाला जानवर, किसान के घर में छिपा था, अलर्ट जारी, देश में सबसे दुर्लभ

इस घटना का पड़ोसी ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा रहा है कि पड़ोसी पुरुष और महिला दिनों ही आपस में मार पीट कर रहे हैं। एक महिला दूसरी महिला को जमीन में पटककर उसको लातों से मार रही है। इससे वह महिला अधमरी सी हो गई। देखिए घटना का वीडियो…

Big fight with women’s in cg घटना का लाइव वीडियो

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment