under garment thief: मैनपाट स्थित सिलाई सेंटर का बताया जा रहा है मामला
अंबिकापुर। चोर तो आपने कई तरह के देखे होंगे, लेकिन मैनपाट से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक लड़कियों और महिलाओं के अंडर गारमेंट चोरी करता नजर आ रहा है। युवक की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल मैनपाट स्थित सिलाई सेंटर में रहकर कई युवतियां सिलाई का काम सीखती हैं। उन्होंने अपने जिले कपड़े सिलाई सेंटर परिसर में ही तार पर सुखाया था। लेकिन जब वे कपड़े उतारने पहुंचीं तो अंडर गारमेंट्स गायब थे।

जब उन्होंने परिसर में लगा CCTV कैमरे खंगाला तो एक युवक कपड़े चोरी करता दिखा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।