Huge Road Accident: वाहनों की रफ़्तार के चलते राज्य में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। लगातार सड़क हादसे के मामले आ रहे। इसी बीच एक और दर्दनाक हादसा हो गया।
जांजगीर चांपा। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बाइक और हार्वेस्टर में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मालखरौदा से जैजैपुर मुख्य मार्ग पर मिशन पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात को हुई। बाइक सवार तीनों मृतक ग्राम सतगढ़ निवासी बताए जा रहे हैं। मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
रायपुर में 13 लोगों की हुई थी मौत
बीते दिनों यानी 12 मई रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। रायपुर-बलौदाबाजर हाईवे पर खरोरा के पास ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं 12 लोग घायल हुए थे। बता दें कि सड़क हादसे में चार बच्चों और 9 महिलाओं की जान चली गई थी।
जानकारी के मुताबिक, खरोरा के बाना गांव में छठी कार्यक्रम से वापस आते हुए बंगोली में ये हादसा हुआ। माजदा गाड़ी चटोद जाने के दौरान रायपुर से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। इसमें एक साल से कम उम्र के बच्चे समेत लगभग 12 लोग घायल हुए थे।
साढ़े 4 माह में 5500 हादसे, 3000 की मौत 5000 घायल
वाहनों की रफ़्तार के चलते राज्य में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले साढ़े चार महीने में 5500 हादसों में 3000 की मौत और 5000 लोग घायल हो चुके हैं। जबकि इसी अवधि में पिछले साल 2024 के दौरान इसका ग्राफ 9 फीसदी कम था। जनवरी से लेकर मई 2025 के दौरान हर महीने इसमें इजाफा हुआ है। राज्य पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वैवाहिक सीजन के दौरान मालवाहनों में यात्रियों का परिवहन करने और शराब पीकर लापरवाहीपूवर्क वाहन चलाने से हादसे बढ़े हैं।