Monday, May 19, 2025

पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक सामग्री के साथ धरे गए 3 कुख्यात आरोपी, शहर में करने वाले थे ये बड़ा कांड!

Crime News: पुलिस की टीम ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात आरोपी को धरदबोचा है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी शहर में कुछ बड़ा कांड करने के मकसद से थे, क्यों कि इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

Crime News: दमोह। मध्य प्रदेश की दमोह जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री के साथ 3 कुख्यात आरोपियों को धरदबोचा है। इन आरोपियों के पास से शहर में दहशत फैलाने और माहौल बिगाड़ने वाले विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Crime News: विस्फोटक सामाग्री के साथ तीनों आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस घटना पर आशंका जताई जा रही है कि शहर में दहशत फैलाने की संभावना थी। (Crime News in MP) फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। बता दें कि यह पूरा मामला दमोह सिटी कोतवाली क्षेत्र की कसाई मंडी के पास मौजूद चमड़ा फैक्ट्री के मैदान में तीन युवकों को विस्फोटक सामग्री हथगोलों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Read more: CG Police Transfer: फिर चली तबादला एक्सप्रेस! SI-ASI और हेड कांस्टेबल समेत 34 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

शहर में अशांति फैलाने का था खतरा

Crime News: इस मामले में सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन युवक यहां पर मौजूद हैं। कोतवाली पुलिस ने उनकी चेकिंग की तो उनके पास से तीन हथ गोला बरामद हुआ हैं। (Crime News in MP) वहीं इन आरोपियों में अरबाज खान, कैलाश ठाकुर, मोनू रैकवार शामिल हैं।

इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (Crime News in MP) पुलिस के मुताबिक ये तीनों आरोपी पहले से ही अपराधी हैं। शहर में अशांति फैलाने का खतरा हो सकता था। यही वजह है कि तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Related articles