Monday, May 19, 2025

religious conversion : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर फिर  हंगामा, फादर लोगों से बोला–जीजस में बहुत शक्ति है, कैंसर भी चुटकी में ठीक कर देंगे, धर्म बदल लो..

religious conversion मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। विहिप कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाए और हंगामा किया। उनका आरोप है कि फादर थॉमस और उनकी पत्नी यहां गुप्त रूप से धर्मांतरण करा रहे थे। जब वे विरोध करने लगे तो मिशनरियों से झूमाझटकी की स्थिति बन गई।

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में धर्मांतरण religious conversion को लेकर रविवार को जमकर बवाल हो गया। कवर्धा के आदर्श नगर क्षेत्र के एक घर में बंद कमरे में प्रार्थना सभा चल रही थी और वहां कई अलग-अलग धर्म और मिशनरी समर्थक के लोग मौजूद थे। महिलाएं अपने बच्चों को लेकर पहुंची थी। इसकी जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा हो गया।

हिंदू संगठनों ने किया जोरदार हंगामा

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। विहिप कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाए और हंगामा किया। religious conversion उनका आरोप है कि फादर थॉमस और उनकी पत्नी यहां गुप्त रूप से धर्मांतरण करा रहे थे। जब वे विरोध करने लगे तो मिशनरियों से झूमाझटकी की स्थिति बन गई।

religious conversion वीडियो आया सामने

अंदर कमरे में हुई घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद है। बाइबिल रखी हुई थी। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदुओं को कैंसर ठीक करने, जादू टोना भगाने जैसे झांसे में लेकर ब्रेन वॉश कर रहे थे।

Read More: गर्लफ्रेंड का न्यूड VIDEO इंस्टाग्राम पर वायरल, फिर जेल से बाहर आकर BF ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर चीख पड़े परिजन

जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग

सौरभ सिहं ने कहा कि जब हमारी टीम पहुंची तो बचने के लिए वे लोग महिलाओं को आगे कर रहे थे तो झूमाझटकी हो गई। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए और धर्मांतरण की घटनाओं की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

धर्मांतरण कराने का आरोप

हिंदू जागरण मंच के सदस्य सौरभ सिंह ने कहा कि फादर थॉमस होली किंगडम स्कूल का प्रिंसिपल है। उस पर पहले भी स्कूल में बच्चों का जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप लग चुके हैं। religious conversion एक मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फीस माफ करने के नाम वे धर्मांतरण करा रहे है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचा पुलिस ने मामला शांत कराया।

Related articles