Monday, May 19, 2025

One crore froud with farmers : बैंक मैनेजर गिरफ्तार, किसानों के पैसों को उनके अकाउंट के बजाए अपने खाते में डाला, मैसेज नहीं आने पर सर्वर प्रॉब्लम बताया, एक करोड़ दबाए

One crore froud with farmers कृषकों के बचत खाता से करोड़ों की हेराफेरी करने के मामले में पुलिस ने सहायक प्रबंधक और अतिरिक्त कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। मामला सेवा सहकारी समिति ग्राम सोमनी का है। आरोपियों द्वारा कृषकों के खाते में रकम जमा न कर स्वयं द्वारा उपयोग किया जाता था।

भिलाई. One crore froud with farmers कृषकों के बचत खाता से करोड़ों की हेराफेरी करने के मामले में पुलिस ने सहायक प्रबंधक और अतिरिक्त कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। मामला सेवा सहकारी समिति ग्राम सोमनी का है। आरोपियों द्वारा कृषकों के खाते में रकम जमा न कर स्वयं द्वारा उपयोग किया जाता था। कृषकों के पासबुक में एंट्री किया जाता था, लेकिन लेजर में एंट्री नहीं करते थे। आरोपियों द्वारा कुछ कृषकों के फिक्स डिपाजिट को भी तोड़कर रकम का उपयोग खुद के लिए किया था। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

One crore froud with farmers थाने में की थी शिकायत

सेवा सहकारी समिति ग्राम सोमनी के कृषकों के खाता में हेराफेरी कर प्रबंधक नीति दीवान, सहायक प्रबंधक गजानंद शिर्के, अतिरिक्त कर्मचारी गोपाल वर्मा के द्वारा राशि 103,11,263 का गबन किए जाने के संबंध में प्रार्थी सुरेन्द्र सिंह भुवाल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पुरानी भिलाई के शाखा प्रबंधक की लिखित आवेदन पर थाना पुरानी भिलाई मेंअपराध क्रमांक 570/24,धारा 420,406,408,409,34 भारतीय दण्ड संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

आरोपियों को भेजा न्यायिक रिमांड पर

प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि आरोपियों द्वारा कृषकों के रकम उनके खाता में जमा न कर स्वयं द्वारा उपयोग किया जाता था। कृषकों द्वारा लाई गई पासबुक में रकम की एंट्री करके वापस कर देते थे। One crore froud with farmers बैंक के लेजर में इसकी एंट्री नहीं करते थे, और न ही खाते में रकम जमा किया जाता था।

Read More: गर्लफ्रेंड का न्यूड VIDEO इंस्टाग्राम पर वायरल, फिर जेल से बाहर आकर BF ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर चीख पड़े परिजन

इसी प्रकार कुछ कृषकों के फिक्स डिपॉजिट तोड़कर आरोपियों द्वारा रकम अपने पास रखा गया। कृषकों के खाता में हेराफेरी कर राशि गबन करने में संलिप्त आरोपी गजानन शिर्के एवं गोपाल वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार किया है। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related articles