Sex Racket: होटल में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर… इस हाल में 2 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

On: Monday, May 19, 2025 5:25 PM
Sex Racket: होटल में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर… इस हाल में 2 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार
ad

Sex Racket Busted: देह व्यापर मामले में पुलिस ने दो महिला मैनेजर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान जो नजारा सामने आया, वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था। कमरों से 11 युवतियां और 4 पुरुष हिरासत में लिए गए।

रायपुर। Sex Racket: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। यहां दो होटलों में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने इन होटलों पर दबिश देकर दो महिला मैनेजर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि होटलों के संचालक फारर हो गए हैं। फिलहाल पुलिस इनकी तलाश कर रही है। इस घटना के बाद पुलिस अब अन्य संदिग्ध होटलों पर भी नजर रख रही है।

सूत्रों के मुताबिक, 17 मई को गंज पुलिस को दो होटलों होटल गगन ग्रांड और होटल आदित्य गेस्ट हाउस देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पाइंटर बनाकर होटल में भेजा। जिसने होटल के भीतर रिसेप्शन में मौजूद रेवती साहू से बातचीत की। सौदा तय होते ही उन्होंने महिलाओं को देखने के लिए कहा। इसके बाद पॉइंटर ने पुलिस टीम को इशारा कर दिया। अचानक पुलिस ने दोनों होटलों पर रेड मार दी। छापे के दौरान पुलिस को मौके पर कुछ महिलाएं भी मिली, जिन्होंने देह व्यापार की बात स्वीकार की।

Read More: Sex Racket: किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, शक में ग्रामीणों ने घर को घेरा, फिर… इस हाल में पकड़ाए महिला-पुरुष

Sex Racket: दो महिला और चार पुरुष की अरेस्ट

सुब्रत सेठी (32) – होटल गगन ग्रैंड का मैनेजर, निवासी जिला डेंकनाल, ओडिशा।
रेवती साहू (30) – होटल आदित्य गेस्ट हाउस की मैनेजर, निवासी जिला राजनांदगांव।
नीलांबर बाग (29) – मूल निवासी बलांगीर, ओडिशा; वर्तमान में रायपुर में निवासरत।
निशामणी बेहरा (27) – सुब्रत सेठी की पत्नी, निवासी जिला डेंकनाल, ओडिशा।
मनोज कुमार वैष्णव (40) – निवासी कांकेर।
तेजेश्वर कुमार डडसेना (35) – मूल निवासी महासमुंद; वर्तमान पता कांकेर।

Sex Racket: किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं मंजर

छापेमारी के दौरान जो नजारा सामने आया, वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था। कमरों से 11 युवतियां और 4 पुरुष हिरासत में लिए गए। पूछताछ में 6 लोगों की संलिप्तता पक्की हुई, जिन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गईं युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की हैं। कुछ ने डरते-डरते अपने गुनाह कबूल किए। पुलिस ने अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, और 7 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस कर रही नेटवर्क खंगालने की तैयारी

गंज थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सेक्स रैकेट के पीछे कौन लोग हैं, कौन दलाल हैं और किन माध्यमों से युवतियों को इस कार्य में लगाया गया। पुलिस को शक है कि यह एक अंतरराज्यीय नेटवर्क हो सकता है, जिसमें और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं।

Sex Racket: रायपुर में पहले भी हुए हैं ऐसे खुलासे

यह पहली बार नहीं है जब रायपुर में इस तरह का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी राजधानी में कई बार होटलों, स्पा और गेस्ट हाउसों में देह व्यापार पकड़ा जा चुका है। यह मामला फिर से सवाल खड़ा करता है कि प्रशासन की निगरानी के बावजूद ऐसे अवैध धंधे कैसे फल-फूल रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment