Tuesday, May 20, 2025

Illigal drug supplier in cg : नशे की खाई में छत्तीसगढ़, 4 लाख की हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, होटल की चेकिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे

Illigal drug supplier in cg जामुल थाना पुलिस ने बताया कि 18 मई को थाना क्षेत्र में स्थित होटल, लॉज, ढाबा चेकिंग किया जा रहा था। ग्राम कुरूद स्थित होटल रूद्राक्ष के कमरा नंबर 106 की चेकिंग के दौरान कमरे में रूके दो व्यक्ति पुलिस को अचानक देखकर सकपकाते हुए गोल-मोल जवाब देने लगे और बार-बार अपने जेब को छुने लगे।

भिलाई. दुर्ग जिले के जामुल थाना अंतर्गत होटल और लॉज की चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने दो युवकों को होटल के कमरे से 3 लाख 90 हजार के मादक पदार्थ हेरोइन(चिट्टा) के साथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

संदेह के आधार पर लिया तलाशी

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि 18 मई को थाना क्षेत्र में स्थित होटल, लॉज, ढाबा चेकिंग किया जा रहा था। ग्राम कुरूद स्थित होटल रूद्राक्ष के कमरा नंबर 106 की चेकिंग के दौरान कमरे में रूके दो व्यक्ति पुलिस को अचानक देखकर सकपकाते हुए गोल-मोल जवाब देने लगे और बार-बार अपने जेब को छुने लगे। Illigal drug supplier in cg संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम वैभव सोनी और शुभम सिंह जो हाउसिंग बोर्ड भिलाई के रहने वाले बताए।

Read MoreSex Racket: गार्डन के पास चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 युवतियां को दबोचा, मची अफरा-तफरी

Illigal drug supplier in cg मादक पदार्थ बेचने लाए थे

पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों की तलाशी ली। आरोपी वैभव सोनी के जेब से 65 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) मादक पदार्थ जिसकी कीमती 3,90,000 रूपए और इलेक्ट्रानिक छोटा तौल मशीन मिला। मादक पदार्थ के बारे में आरोपियों से पूछताछ करने पर हेरोईन (चिट्टा) बिक्री करने के लिए लाना स्वीकार किया। आरोपियों से 2 मोबाईल, ग्रे कलर की टोयटा कंपनी की कार सहित 8 लाख का सामान जब्त किया गया है। आरोपियों को सोमवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. वैभव सोनी पिता हरिओम सोनी उम्र 24 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई थाना जामुल
2. शुभम सिंह पिता जितेन्द्र कुमार सिंह उम्र 25 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई थाना जामुल

Related articles