Crime News: जब मां ने पार की हैवानियत की सारी हदें… तो तार-तार हुई मानवता। बता दें कि हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मां ने अपने 4 साल के मासूम बेटे को खौफनाक सजा दी। इतना ही नहीं हैवानियत की हद पार करते हुए बच्चे को दांत से भी काटा।
Crime News: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से मां की हैवानियत देख सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। मां अब कलयुग की दुनिया में कलयुगी मां बनते जा रही है। (Crime News in UP) जहां हत्यारिन मां ने अपने 4 साल के बेटे को अपने ही हाथों से मौत के घाट उतार दी। फिलहाल पुलिस ने हत्यारिन मां को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Crime News: जानें पूरा मामला…
दरअसल यह पूरा मामला प्रतापपुर गांव का है। जहां एक महिला अपने बेटे को खुद मौत की नींद सुला दी।बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिन पहले ही अपने ससुरलाल लौटी थी। वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। (Crime News in UP) पुलिस और समाजिक दबाव के बाद वह अपने घर लौटी थी, जिसके बाद घरवालों ने उसको समझाया भी, लेकिन वह लोगों के साथ गलत व्यवहार करने लगी।
Read more: ये इंसान का घर है या नागलोक! एक साथ दिखे लगभग 70-80 सांप, VIDEO देखकर कलेजा आ जाएगा बाहर
मां कबूला जुर्म
Crime News: जानकारी के मुताबिक घटना वाले दिन महिला के ससुर छत पर और पति घर के बाहर सो रहा था तो महिला ने मौका देखकर बेटे के गले में बंधे धागे से गला घोट दिया। उसके बाद उसने बच्चे के चेहरे को दांतों से बुरी तरह काट भी दिया।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बच्चे को छत में सोए ससुर के बाजू में सुला दिया। (Crime News in UP) वहीं जब सुबह हुई तो बच्चे को उठाने की कोशिश की, लेकिन नहीं उठा, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस दौरान पुलिस ने बच्चे की मां के शरीर पर खरोंच के निशान देखे तो कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूला।