BMO suspend कलेक्टर ने धौरपुर BMO डॉ. राघवेंद्र चौबे को निलंबित किया है। वहीं रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर अमन जायसवाल को भी हटा दिए हैं। इस तरह सीएमएचओ द्वारा पीड़ित परिवार को लेकर किए गए सभी दावे भी गलत साबित हो गए।
अंबिकापुर। मृतक बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए पीड़ित परिवार से 10-10 हजार रुपए मांगने और शव को ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिलने के मामले में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले को ख़बरनवीस डॉट कॉम ने सभी वीडियो और साक्ष्य के साथ प्रकाशित किया था। जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने तुरंत संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर कलेक्टर ने धौरपुर BMO डॉ. राघवेंद्र चौबे को निलंबित किया है। वहीं रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर अमन जायसवाल को भी हटा दिए हैं। इस तरह सीएमएचओ द्वारा पीड़ित परिवार को लेकर किए गए सभी दावे भी गलत साबित हो गए। उन्होंने कहा था कि, परिवार ने डॉक्टर को पैसे देने की बात कही थी।
BMO suspend जानिए क्या थी घटना
जिले के सिलसिला गांव में सोमवार को ह्दय विदायक घटना सामने आई। यहां डबरी के पास खेल रहे दो मासूमों की पानी में डूबने से मौत हो गई। 5 साल का शिवागिरी और 4 साल का विनोद गिरी घर के पास बनी डबरी के समीप खेल रहे थे। तभी बच्चों खेलते-खेलते पानी में आ गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टन करने वाले डॉक्टर और स्टाफ ने मृत बच्चों के अभिभावकों से 10-10 हजार रुपए यानी कुल 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। शव उनके घर तक पहुंचाने के लिए शव वाहन देने को लेकर मेडिकल स्टाफ ने ना कह दी। BMO suspend लिहाजा, दो बच्चों की लाश को परिजन मोटर साइकिल पर लेकर घर पहुंचे। मामला तुल पकड़ने के बाद कलेक्टर ने जिम्मेदारों को सस्पेंड कर दिया।