Thursday, May 22, 2025

भीषण सड़क हादसा! दो ट्रकों की टक्कर के बाद वैन में लगी आग, हादसे में जिंदा जलकर चालक की मौत, 5 घायल

CG Accident: दो ट्रकों की टक्कर के बीच पीछे से आ रही वैन सीधे ट्रक में घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि वैन और ट्रक में आग लग गई। इस हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी का महो बन गया।

बलौदाबाजार। Balodabazar Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग पर बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों की टक्कर के बीच पीछे से आ रही वैन सीधे ट्रक में घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि वैन और ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में वैन चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा के पास यह भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना तब हुई जब दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। उसी समय पीछे से आ रही वैन का चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में आग लग गई और देखते ही देखते वह जलने लगी। इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और वैन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चालक सेवक साहू अंदर फंसे रह गए और वह जिंदा जल गए।

ये लोग हुए घायल

इस घटना में वैन में सवार मोहन भारद्वाज समेत दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जबकि ट्रेलर चालक भी इस हादसे में चोटिल हुआ है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

Read More: Sky lightning: आकाशीय बिजली से 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत, चाचा-भतीजा भी शामिल, 4 घायल

हादसे से यातायात बाधित रहा

वहीं, ट्रकों की टक्कर से दोनों वाहन हाईवे के बीचोंबीच पलट गए। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ट्रक चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से वाहनों को हटाकर आवागमन बहाल कराया। हादसे के चलते कुछ समय तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

चार लोग जिंदा जल गए थे

बता दें कि कुछ माह पूर्व भी इसी जगह पर टैंकर और ट्रक में टक्कर हुई थी, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए थे। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और पलारी पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामला कायम कर जांच में जुट गई है।

Related articles