Congressmen arrested: अंबिकापुर के घड़ी चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेसी कार्यकर्ता, सडक़ निर्माण के लिए सीएम द्वारा घोषणा की गई 23 करोड़ की राशि नहीं दिए जाने का विरोध
अंबिकापुर। अंबिकापुर में सीएम विष्णुदेव साय के खिलाफ नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन कर रहे 2 दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को बस में बैठाकर थाने (Congressmen arrested) ले जाया गया। दरअसल कांग्रेसी कार्यकर्ता इस बात को लेकर सीएम का विरोध कर रहे थे कि निगम चुनाव के दौरान उन्होंने शहर की सडक़ों के लिए 23 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक वह राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है।
सीएम विष्णुदेव साय अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे वर्चुअल उद्घाटन अवसर पर गुरुवार को अंबिकापुर पहुंचे थे। उनके साथ वित्तमंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत सांसद व विधायक भी थे। इधर कांग्रेस ने उनके शहर आगमन का विरोध (Congressmen arrested) किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता घड़ी चौक पर सीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। यह देख पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नारेबाजी करते रहे।

इसके बाद पुलिस 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार (Congressmen arrested) कर मणिपुर थाने ले गई। इसमें जिलाध्यक्ष के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की, शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।
Congressmen arrested: सडक़ के लिए 23 करोड़ नहीं मिलने का विरोध
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक का कहना था कि दिसंबर 2024 में सीएम अंबिकापुर प्रवास पर आए थे। इस दौरान निगम चुनाव चल रहा था। सीएम ने घोषणा की थी कि अंबिकापुर की सडक़ के लिए वे 23 करोड़ रुपए देंगे।

लेकिन सीएम अपना वादा अब तक पूरा (Congressmen arrested) नहीं कर पाए हैं। एक महीने बाद बारिश शुरु हो जाएगी, ऐसे में सडक़ की स्थिति और खराब हो जाएगी। उन्होंने बारिश से पूर्व सडक़ निर्माण की मांग की है।