Triple Murder Case: छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। बंद घर में महिला और दो बच्चों का शव मिला है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रायगढ़। Triple Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बंद कमरें में महिला और दो बच्चों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पूरा मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, छाल थाना क्षेत्र के कीदा गांव में घटना घट गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर बाहर से बंद है। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही पाया कि घर के अंदर एक साथ मां और दो बच्चों की लाश बंद कमरे की खाट पर मृत पड़े हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल टीमों को बुलाया।
तीन दिन पुराना है लाश
पुलिस के मुताबिक, शव दो तीन पुराना बताया जा रहा है। घर की ओर से बदबू आने के बाद लोगों को शक हुआ। जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना छाल पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
देखें VIDEO
बिस्तर में पड़ी मिली लाश
पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला सुकांती साहू दो बच्चे युगल साहू और बेटी प्राची साहू का शव बिस्तर में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला और दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस द्वारा रायगढ़ फ्रारेंसिक टीम को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है।