Sex racket busted फिलहाल सभी आरोपियों से सेक्टर-6 महिला थाना में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर किया जाएगा।
भिलाई. दुर्ग पुलिस ने शहर में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ Sex racket busted in cg करते हुए चार युवतियों और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहन नगर के जयंती नगर इलाके में एक मकान में लंबे समय से देहव्यापार का धंधा चल रहा है। बता दें कि दो दिन पहले ही देहव्यापार में लिप्त दो युवतियां और दो पुरुष को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Sex racket busted in cg तलाशी में क्या कुछ मिला
एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी पद्मश्री तवर ने महिला थाना और मोहन नगर थाना की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मकान को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद महिला पुलिस की टीम मकान के भीतर दाखिल हुई। छापेमारी के दौरान चार युवतियां और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। सभी को मौके पर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो वहां से बड़ी मात्रा में कंडोम के पैकेट्स, आपत्तिजनक वस्त्र और मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने इन्हें साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है।
कोलकाता से दुर्ग पहुंची युवतियां
पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वे कोलकाता से दुर्ग लाई गई थीं और बीते दो महीनों से इस मकान में रहकर देह व्यापार कर रही थीं। Sex racket busted in cg इस पूरे रैकेट को संचालित करने वाली एक स्थानीय महिला को भी पुलिस ने हिरासत में किया है, जो इन युवतियों से समाज को शर्मसार करने वाला अवैध यह कार्य करवा रही थी।
महिला थाना में की जा रही पूछताछ
फिलहाल सभी आरोपियों से सेक्टर-6 महिला थाना में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर किया जाएगा। शहर में इस तरह के रैकेट के सक्रिय होने से पुलिस और आमजन दोनों ही हैरान हैं। दुर्ग पुलिस गांव हो या शहर में देह व्यापार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।