Saturday, May 24, 2025

सरेआम दलित युवकों को दी गई तालिबानी सजा, मुंह काला कर गांव में घुमाया, फिर पहनाई जूतों की माला, Video Viral

Crime News: एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार…! दलितों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में एक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दलित को सरेआम तालिबानी सजा दी गई।

Crime News: राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कर्ज के विवाद में दलित युवकों के मुंह पर कालिख पो​ती और बेरहमी से पीटाई के बाद जूतों की माला पहनाई गई। इसके बाद उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Crime News: उधार की रकम न लौटाने पर दबंगों ने दी सजा

दरअसल यह पूरा मामला 13 मई को कुरावर थाना क्षेत्र में हुई। छाबड़ गांव निवासी महेश कुमार के पिता ने दबंगों से 6 लाख रुपए उधार लिए थे। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रकम लौटाने की तैयारी चल रही थी। (Crime News in MP) लेकिन इससे पहले ही दबंगों ने उनकी पुश्तैनी 10 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। जब हमने उनसे कहा कि एक बीघा जमीन ले लें और बाकी पैसे एडजस्ट कर लें, तो वे लोग नाराज हो गए और हमारे साथ ऐसा सलूक किया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

पीड़ित ने आगे बताया कि 13 मई को दबंगों ने मुझे और मेरे साथी को खेत पर ही पकड़ लिया। हमारे कपड़े उतारकर मुंह काला कर दिया। रस्सियों से हांथ बांधकर जूते-चप्पलों की माला पहनाई और फिर पूरे गांव में घुमाया। गांव में उस समय यज्ञ-हवन चल रहा था, इसलिए थाने नहीं गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ।

Read more: गर्मियों की छुट्टी मनाने बड़ी मम्मी के घर गए 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, घर में छाया मातम

टीआई ने दी जानकारी

थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने इस मामले पर कहा कि गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया था कि गांव के दो युवकों के साथ दबंगों ने अमानवीय कृत्य किया। (Crime News in MP) इस संबंध में बीट प्रभारी को भेजकर पीड़ित को थाने में तलब किया। वहीं पूछताछ में पता चला कि फरियादी अनोखी लाल और उसके भतीजे महेश को जूतों की माला पहनाकर, मुंह काला कर, जुलूस निकालकर मारपीट की। यह भी मालूम चला है कि अनोखी लाल के पिता ने दबंगों से जमीन गिरवी रखकर 6 लाख रुपए कर्ज लिए थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

Crime News: पीड़ित युवकों ने घटना के बाद पुलिस से शिकायत की। शुरू में पुलिस ने इसे मामूली विवाद बताया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद कुरावर थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Crime News in MP) थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

5 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में चंदर सिंह गुर्जर, सूरज गुर्जर, खेमसिंह गुर्जर, हिम्मत सिंह गुर्जर और राम बाबू गुर्जर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 296, 115 (2), अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। (Crime News in MP) इन्हें रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related articles