Serial Killer Convicted: कातिलों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन क्या आपने किसी ऐसा कातिल के बारे में सुना है जो इंसानों की खोपड़ी का सूप पीता हो? आज हम एक ऐसे दरिंदे के बारे में बताएंगे जो किसी नरभक्षी से कम नहीं माना जाता।
Serial Killer Convicted: लखनऊ। राजा कलंदर जिसे लोग ‘नरभक्ष’, ‘सीरियल किलर’ और ‘खोपड़ी जमा करने वाला’ के नाम से जानते हैं। एक ऐसा दरिंदा जो अपने शिकार का सिर काटता, उसका भेजा निकालकर सूप बनाता और फिर उस सूप को बड़े चाव से बैठकर पीता था। चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन था दरिंदा?
Serial Killer Convicted: जानें सीरियल किलर राजा कोलंद के बारे में..
सीरियल किलर राजा कोलंदर को 25 साल पुराने डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। (Lucknow crime news) राजा कोलंदर किसी हैवान से कम नहीं था। वह इंसानी भेजे का सूप पीता था। उम्रकैद के साथ-साथ उस पर 2.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ कोर्ट ने राजा कोलंदर के साथ-साथ उसके सहयोगी बच्छाराज कोल को भी सजा सुनाई है।
Read More: Crime News: पत्नी ने इस काम के लिए किया मना, तो आग बबूला हुआ पति, फिर देखते ही देखते कर दिया ये कांड
इंसानी भेजे का सूप पीता था हैवान
बता दें कि राजा कोलंदर उस समय चर्चा में आया था जब पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि वह मारे गए लोगों के भेजे का सूप बनाता और उसे पी जाता था। पूरे प्रदेश में उसकी वहशियाना हरकत ने हड़कंप मचाकर रख दिया था। (Lucknow crime news) इससे पहले भी राजा कोलंदर कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिनमें हत्या, अपहरण के साथ-साथ नरभक्षी प्रवृत्ति के अपराध शामिल थे।
जानें क्या है पूरा मामला?
Serial Killer Convicted: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में साल 2000 में दो व्यक्तियों की रहस्यमयी ढंग से हत्या कर दी गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई। (Lucknow crime news) लंबे समय तक जांच पड़ताल चली और पुलिस ने आखिरकार दरिंदे को पकड़ ही लिया। 21 मार्च 2001 को चार्जशीट दाखिल की गई लेकिन, कानूनी पेचिदगियों की वजह से मुकदमे की सुनवाई मई 2013 में शुरू हुई।