देर रात अय्याशी करती पकड़ी गई बेवफा पत्नी… एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक गर्मी की वजह से रात में छत पर सोने चला गया। बस इसी का फायदा उठाकर पत्नी ने जो किया जानकर आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे।
Crime News: महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक बेवफा पत्नी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति भीषण गर्मी के चलते छत पर सोने चला गया था, फिर क्या था.. इसी का फायदा उठाते हुए पत्नी ने देर रात अपने आशिक को बुलाकर उसके साथ अय्याशी करने लगी। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो बेहद ही चौंका देने वाला है।
Crime News: जानें बेवफा पत्नी की गंदी करतूत
दरअसल, 3 बच्चों की मां अपने पति को छत पर सुलाकर आशिक के साथ मौज कर रही थी। जैसे ही पति के कान में आवाज सुनाई दी, वह नीचे पहुंच गया, जिसके बाद उसने दोनों को संबंध बनाते देख लिया। (Uttar pradesh crime news) नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाकर फौरन पड़ोसियों को जगाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
Read more: इंसानी भेजे के सूप का शौकिन था ये दरिंदा, रहस्यमयी ढंग से करता था मर्डर, जानकर कांप जाएगी रूह
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। (Husband saw his wife doing obscene act with her lover) सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पत्नी और उसके प्रेमी को थाने ले गई। इस दौरान पति के साथ परिजन भी थाने पहुंचे। उसके बाद पुलिस ने थाने में महिला से बातचीत की। इस दौरान महिला ने पति और 3 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की बात की।
प्यार में अंंधी मां ने कर दिया ये कांड
Crime News: महिला को खूब समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। महिला के तीनों बच्चे अपनी मां को रोकने के लिए उससे लिपटकर रोने लगे औऱ जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उसका दिल नहीं पसीजा। (Uttar pradesh crime news) प्यार में अंंधी मां अपने बच्चों को छोड़कर जाने पर आतुर रही, जिसके बाद पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया। वहीं महिला के पति ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई।