Road Accident: भीषण सड़क हादसे में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और संभावित उम्मीदवार की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गैस कटर से कार को काटकर शव को बाहर निकाला गया।
मोतिहारी। Bihar Road Accident: बिहार जिले के मोतिहारी में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। बता दें कि दोनों मृतक राजनीतिक दल से जुड़े लोग थे। यह हादसा एनएच-27 पर हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात एनएच-27 पर डुमरिया घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवा टोला के पास एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार की मौत हो गई। हादसे में केसरिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार ज्ञानती देवी की भी मौत हो गई। वहीं कार सवार एक बच्ची सहित चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

लखनऊ के कार्यक्रम में शामिल होने निकले
बताया जा रहा है कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में नया गांव निवासी ज्ञानती देवी भी कार में सवार हो कर लखनऊ के लिए निकलीं। तेज रफ्तार कार जैसे ही जलवा टोला के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
रास्ते में उन्होंने केसरिया के नया गांव की निवासी ज्ञानती देवी को भी साथ लिया। जैसे ही उनकी कार जलवा टोला के समीप पहुंची, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर इतनी जोरदार हुई कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गैस कटर से कार को काटकर शव को निकाला
आसपास के लोगों ने हादसे की आवाज सुनी और तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी डुमरिया घाट थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर नीरज कुमार के शव को बाहर निकाला। ज्ञानती देवी को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। नीरज कुमार और ज्ञानती देवी दोनों ही अपने क्षेत्र में लोकप्रिय थे। लोगों को उनके निधन से गहरा दुख हुआ है।
थानाध्यक्ष बोले..
डुमरिया घाट थानाध्यक्ष ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एनएच-27 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार कार जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।