murder of jcb operator: एक जेसीबी ऑपरेटर की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों के मुताबिक जेसीबी ड्राइवर और तालाब की खुदाई करवाने वाले पट्टा धारक के बीच कुछ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद युवक को जेसीबी के नीचे दबाकर हत्या कर दी गई।
लखनऊ। murder of jcb operator: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक JCB ऑपरेटर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्या को हादसे का रूप देने के लिए घटना में शामिल आरोपियों ने शव को जेसीबी के बकेट के नीचे दबा दिया। ये घटना लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के सकरा कोथाहा गांव स्थित घुरघुरी तालाब की है।
बता दें कि मृतक युवक का नाम राज कश्यप (सुब्रत नगर, काकोरी) बताया जा रहा है। मृतक JCB ऑपरेटर था। मृतक का शव जेसीबी के नीचे दबा मिला। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
murder of jcb operator: पट्टा धारक से हो गई कहासुनी
ग्रामीणों के मुताबिक, यह वारदात काकोरी क्षेत्र के सकरा कोथाहा गांव स्थित घुरघुरी तालाब की है। यहां मछली पालन के लिए खुदाई का काम चल रहा था, जिसमें राज कश्यप जेसीबी मशीन चला रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ उसके बाद में जेसीबी के नीचे दबाकर हत्या कर दी गई। ऐसा माना जा रहा है, ये हत्या योजना बनाकर की गई हत्या लग रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई करवाई गई, तो शव की पहचान राज कश्यप के रूप में हुई। घटना की सूचना पर काकोरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की तलाश भी जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।