Crime News: पति ने अपनी पत्नी को निपटाने के लिए ऐसी खौफनाक साजिश रची कि जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। बता दें पति ने अपनी पत्नी को हमेशा के लिए छोड़ना चाहता था जिसके लिए उसने प्लानिंग के साथ पहले एक्सीडेंट किया, फिर भी पत्नी पूरी तरह दम नहीं तोड़ी तो….
Crime News: बालोद। पत्नी की मौत की यह घटना दो महीने पहले 22 मार्च की बताई जा रही है। जब मोहला विकासखंड के शेरपार हायर सेकंडरी में पदस्थ शिक्षिका की दुर्ग स्थित घर के लिए लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने मौके पर ही मौत हो गई थी।
लेकिन अब जांच पड़ताल के बाद इस मामले में नया ट्विस्ट देखने को मिला। (Durg Crime News) बता दें कि इस मामने में नया खुलासा यह है कि महिला को उसके पति ने अपनी ही गाड़ी से टक्कर मारी थी। यही नहीं हादसे के बाद महिला की सांस चलती देख उसे रॉड से पीट-पीटकर जान से मार दिया था।
Crime News: ऐसे मालूम हुआ था मामला…
दो महीने पहले की जिस तरह से घटना सामने आई थी। उसके अनुसार, महिला शिक्षिका बरखा वासनिक स्कूल में प्यून के साथ घर लौट रही थी। (Husband caused accident to his own wife) इस दौरान दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितेकसा गांव के मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई, वहीं प्यून गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
जान से मारने की बनाई योजना
Crime News: शिक्षिका की मौत पर परिजनों ने संदेह जताया, जिस पर पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू की। वहीं जांच में पाया कि बरखा का अपने पति शिशपाल के साथ अच्छा संबंध नहीं था। कई बार सुलह करने का प्रयास हुआ, लेकिन बात नहीं बनी। (Husband caused accident to his own wife) आखिर में महिला अपने दुर्ग स्थित मायके में रहने लगी थी। लेकिन पति को पत्नी का अलग रहना रास नहीं आया तो पत्नी को मारने की योजना बना डाली।
पत्नी को मौत के घाट उतारने के आरोपी पति शिशपाल के साथ उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज इसका सिलसिलेवार तरीके से मीडिया के सामने खुलासा करेगी। लेकिन इस से घटना से बरखा के साथ रह रही उसकी सात साल की बेटी और पांच साल के बेटे की पूरी दुनिया ही बदल गई है।