Hyena seen in Bhilai Steel Plant : सबसे बड़े स्टील प्लांट में लकड़बग्घे का खौफ, बीएसपी के कर्मचारियों ने रात की आउटर ड्यूटी पर आना छोड़ा, पांच दिन से भूखा हाइना कर सकता है हमला, जान को खतरा, टीम तैनात

On: Saturday, May 31, 2025 2:57 PM
ad

Hyena seen in Bhilai Steel Plant विशेषज्ञ बताते है कि लकड़बग्घा इंसानों के लिए इतना खतरनाक नहीं है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में या भोजन नहीं मिलने की स्थिति में वो उन पर भी हमला करता है। इसे देखते हुए लोगों को रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

भिलाई. Hyena seen in Bhilai Steel Plant भिलाई शहर में लकड़बग्घा दिखाई देने के बाद लोगों की रातें खौफ में कट रही है। दरअसल प्लांट के करीब लकड़बग्घे (हाइना) को घूमते देखा गया है। टाउनशिप एरिया में घूम रहे लकड़बग्घे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं बीएसपी प्लांट के अंदर भी हाइना के दिखाई देने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल वन विभाग और बीएसपी प्रबंधन ने लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया है।

तलाश के लिए लगाया गया है टीम

सोशल मीडिया में लकड़बग्घे के दो वीडियो दिखाई दे रहे हैं। पहले मुर्गा चौक शहरी एरिया में और दूसरा भिलाई स्टील प्लांट के रेलवे रेक लगने वाले एरिया में जहां जंगलनुमा क्षेत्र है। वन विभाग का कहना है कि लकड़बग्घा जंगल से भटककर भोजन की तलाश में आया हो सकता है। फिलहाल उसकी तलाश के लिए टीम को लगाया गया है। Hyena seen in Bhilai Steel Plant विशेषज्ञ बताते है कि लकड़बग्घा इंसानों के लिए इतना खतरनाक नहीं है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में या भोजन नहीं मिलने की स्थिति में वो उन पर भी हमला करता है। इसे देखते हुए लोगों को रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

चार महीने पहले तेंदुआ का था खौफ

यह पहली बार नहीं है जब भिलाई स्टील प्लांट एरिया में जंगली जानवर घुस आया हो। इससे पहले भी 4 महीने पहले यहां तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था। तेंदुए का घूमते हुए और गाय का शिकार कर खाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद बीएसपी और वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रैप कैमरे लगाकर उसकी तलाश की थी।

Also Read : कैसा ये इश्क है..! पति को छोड़ जेठानी के प्यार में हुई दीवानी, फिर दोनों कर बैठीं ऐसी हरकतें… जानकर उड़े सबके होश

Hyena seen in Bhilai Steel Plant एक युवक ने बनाया वीडियो

जानकारी के मुताबिक हाइना को लेकर वायरल वीडियो 28 मई की रात एक बजे का बताया जा रहा है। सेक्टर-1 स्थित मुर्गा चौक (एक्यूपमेंट चौक) के पास एक लकड़बग्घा (हाइना) घूमते हुए साफ दिख रहा है। उस समय पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा था। वहां से गुजर रहे एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment