assault with journalist in cg पत्रकार भागे तो बाइक से उनका काफी दूर तक पीछा किया। जान बचाने के लिए पत्रकारों को खेतों और खलिहानों में छिपना पड़ा। इस दौरान पत्रकार इमरान के सिर पर हथियार से वार किया गया जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा।
गरियाबंद। assault with journalist in cg छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रेत माफियाओं ने पत्रकारों पर हमला कर दिया। पत्रकार अवैध रेत खदान की कवरेज करने पहुंचे थे। इस बीच खदान संचालक खबर बनाने और फोटो खींचने से मना करते हुए पत्रकारों को धमकाने लगे. फिर उनका कैमरा छीनकर आईडी को तोड़ दिया। इसके बाद पत्रकारों से मारपीट शुरू कर दी। पत्रकार जान बचाकर भागे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
खदान चलाने की थी सूचना
घटना राजिम थाना क्षेत्र के पैरी नदी के पितईबंद घाट की है। यहां अवैध रूप से रेत खदान चलाने की सूचना पर पत्रकार इमरान मेमन अपने साथी थानेश्वर साहू, जितेन्द्र सिन्हा और कुछ अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।वहां खदान संचालक के 7-8 गुर्गे पहले से मौजूद थे। हथियार से लैस गुर्गों ने पहले पत्रकारों को धमकाया फिर मारपीट शुरू कर दी।
assault with journalist in cg पत्रकार का सिर फटा
पत्रकार भागे तो बाइक से उनका काफी दूर तक पीछा किया। जान बचाने के लिए पत्रकारों को खेतों और खलिहानों में छिपना पड़ा। इस दौरान पत्रकार इमरान के सिर पर हथियार से वार किया गया जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा।
किसी तरह गुर्गों से बचकर पत्रकार इमरान मेमन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। assault with journalist in cg साथ ही पत्रकार और प्रशासनिक ग्रुप में एक वीडियो संदेश भेजकर मदद की गुहार लगाई।
इसके बाद प्रशासन तत्काल हरकत में आया कलेक्टर भगवान सिंह ने एसडीएम को मौके के लिए रवाना किया। वहीं कुछ देर में राजिम पुलिस भी पहुंच गई। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।