Dream 11: छत्तीसगढ़ का युवा किसान बना करोड़पति, ड्रीम इलेवन में 39 रुपए लगाकर जीते 4 करोड़, कही ये बातें…

On: Wednesday, June 11, 2025 4:23 PM
Punjab Kings VS Mumbai Indians
ad

Dream 11: ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से क्रिकेट मैच में रुपए लगाकर छोड़ा, दूसरे दिन देखा तो जीत चुका था 4 करोड़ रुपए, कंपनी से भी आया फोन

बालोद। छत्तीसगढ़ का एक युवा किसान रातों रात करोड़पति बन गया। दरअसल उसने ड्रीम इलेवन गेमिंग एप के माध्यम से क्रिकेट मैच (Dream 11) में 39 रुपए लगाकर टीम बनाई थी। दूसरे दिन उसने देखा कि वह 4 करोड़ रुपए जीत चुका है। उसे तो पहले भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब उसे कंपनी वालों ने फोन बधाई दी और उसके खाते में रुपए ट्रांसफर किए तो वह खुशी से झूम उठा। युवा किसान का कहना है कि इन रुपयों से वह अपने सपने पूरा करेगा। किसान के करोड़पति बनने की खबर मिलते ही उसके परिवार समेत दोस्त बधाई देने घर पहुंच रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भोथली निवासी कीर्तन कुमार साहू खेती-किसानी करता है। वह ड्रीम इलेवन (Dream 11) में क्रिकेट मैचों में टीम बनाकर रुपए लगाता था।

Punjab Kings VS Mumbai Indians
Kirtan Sahu with his family, Photo credit- (Amar Ujala)

1 जून को उसने आईपीएल टी-20 क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल मैच यानी किंग्स इलेवन पंजाब व मुंबई इंडियंस के मैच में भी टीम बनाई थी। इस मैच में उसने 39 रुपए लगाए थे। इसमें पहले रैंक वाले को 4 करोड़ रुपए मिलना था। कीर्तन साहू सेमीफाइनल मैच (Dream 11) देखे बिना वह सो गया था।

Also Read: ‘अगर संबंध बनाना है तो…’ बंद कमरे में सोनम की डिमांड सुनकर सन्न रह गया राजा, मर्डर केस में एक और शख्स की एंट्री!

दूसरे दिन देखा तो जीत चुका था 4 करोड़

कीर्तन कुमार साहू का कहना है कि दूसरे दिन जब उसने पंजाब व मुंबई (Dream 11) का परिणाम देखने के लिए मोबाइल ऑन किया तो वह 4 करोड़ रुपए जीत चुका था। उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था।

इसी बीच उसे ड्रीम इलेवन (Dream 11) गेमिंग एप की ओर से फोन आया और उसे पहला रैंक पाने पर बधाई दी। कीर्तन साहू का कहना है कि कंपनी वालों ने उसके खाते में रुपए भी ट्रांसफर किए। 30 प्रतिशत टैक्स काटने के बाद उसे कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपए मिले।

Also Read: मुझे क्लीन शेव दूल्हा चाहिए…! दुल्हन ने फेरे लेने से पहले ही कर दिया ये कांड, मंडप में मचा हंगामा

Dream 11: जमीन व गाड़ी खरीदूंगा, व्यापार करूंगा

कीर्तन कुमार साहू 4 करोड़ रुपए जीतकर काफी खुश है। उसका कहना है कि यह उसके मेहनत का पैसा है। वह पिछले 2 साल से गेमिंग एप (Dream 11) के माध्यम से रुपए लगा रहा था। उसका कहना है कि वह इन पैसों से जमीन व गाड़ी खरीदेगा तथा खुद का व्यापार करेगा।

Punjab Kings VS Mumbai Indians
Kirtan Sahu with his family, Photo credit- (Amar Ujala)

ताकि परिवार के लोग सक्षम बन सकें। उसने कहा कि रुपए जीतकर मैं काफी खुश हूं। कीर्तन के करोड़पति बनने की खबर सुनकर उसके परिजनों में भी खुशी का माहौल है। मित्र व रिश्तेदार भी उसे बधाई देने हर दिन पहुंच रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now