Diarrhea Case 2025: छत्तीसगढ़ के इस जिले में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार अन्य मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बालोद। Diarrhea In Balod: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिले के ग्राम तरौदा में डायरिया से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, चार अन्य मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार, गांव में कुल 15 अन्य लोग डायरिया से प्रभावित पाए गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है। इन सभी को प्राथमिक लक्षणों के आधार पर निगरानी में रखा गया है।
वहीं गांव में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम पहुंच चुकी है और पानी के स्रोतों की जांच के साथ-साथ साफ-सफाई व दवा वितरण का काम जारी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और उबालकर पानी पीने की अपील की है।
प्रशासन की अपील
स्थानीय प्रशासन ने डायरिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी है। साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विशेष निगरानी अभियान शुरू किया गया है।
जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे
यहां पानी पाइपलाइन नाली से होकर गुजरी है। हो सकता है कि दूषित पानी पीने से यह शिकायत हो। जिस व्यक्ति की मौत हुई है। वह डायरिया से हुई हो, ये नहीं कह सकते। मामले की जांच चल रही है। पानी का सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। – डॉ. जितेंद्र सिंह, बीएमओ