CG Police Transfer: एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। यहां एक साथ 96 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। आइए यहां देखें लिस्ट…
मोहला। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस बार कुल 96 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, जिसमें महिला आरक्षक भी शामिल हैं। जिले के एसपी वायपी सिंह ने तबादला सूची जारी कर दी है।
पुलिस विभाग के अनुसार, यह फेरबदल पुलिसिंग को और अधिक प्रभावशाली बनाने तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की रणनीति के तहत किया गया है। तबादले से पुलिसिंग में कसावट लाने और जनहित से जुड़े कार्यों में और सुधार की उम्मीद की जा रही है।
थाना क्षेत्रों में नई पदस्थापना
इस तबादले में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को नई जगह पर भेजा गया है। कुछ पुलिसकर्मी संवेदनशील क्षेत्रों में भी पदस्थ किए गए हैं, ताकि अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके।
देखें List


