ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर बरसाए लाठी-डंडे, डिप्टी रेंजर समेत 4 घायल

On: Sunday, June 22, 2025 3:05 PM
ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर बरसाए लाठी-डंडे, डिप्टी रेंजर समेत 4 घायल
ad

गांव पहुंचे वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में चार वनकर्मी और 5-7 महिलाएं घायल हुईं। वन विभाग ने डौंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

Balod News: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत पेवारी गांव में पर्रकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में चार वनकर्मी घायल हो गए, वहीं 5-7 महिलाएं भी चोटिल हुई हैं। टीम को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।

Balod News: जानें पूरा मामला…

जानकारी के अनुसार, डीप्टी रेंजर, वनपाल और दो फॉरेस्ट गार्ड की टीम पेवारी कक्ष क्रमांक 156 में पर्रकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने गई थी। टीम के साथ ड्राइवर और दो चौकीदार भी मौजूद थे। तभी अचानक 50 से 60 ग्रामीणों ने एकत्र होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना के दौरान ग्रामीणों ने वहां काम कर रही महिलाओं पर भी हमला किया, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को तत्काल डौंडी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Read more: हसन आबिदी केस में नया मोड़, डीएसपी से बातचीत के स्क्रीनशॉट से मचा हड़कंप, देखें वायरल चैट

Balod News: ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

Balod News: इस घटना को लेकर वन विभाग की ओर से डौंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। हालांकि ग्रामीण भी वनकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे थे, लेकिन कुछ देर बाद वापस लौट गए। डौंडी वन परिक्षेत्र के रेंज अफसर जीवन भोंडेकर ने बताया कि टीम पर अचानक हमला हुआ, जिससे वनकर्मियों को चोटें आई हैं। हमले के जिम्मेदार ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now