Rail Roko Andolan: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने अदानी समूह द्वारा संचालित पीसीबी कोल परियोजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने 24 जून को साल्ही कोल परियोजना क्षेत्र में रेल रोको आंदोलन करने की घोषणा की है।
सरगुजा। Rail Roko Andolan: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने अदानी समूह द्वारा संचालित पीसीबी कोल परियोजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने 24 जून को साल्ही कोल परियोजना क्षेत्र में रेल रोको आंदोलन करने की घोषणा की है। इस आंदोलन को लेकर पार्टी ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है और अनुमान है कि इसमें करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम ने बताया कि अगर प्रशासन और सरकार ने उनकी मांगों की अनदेखी की, तो कार्यकर्ता रेल पटरियों को उखाड़ने तक का कदम उठा सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि स्थानीय जनता के हक की लड़ाई है।
देखें Video
Read More: बड़ी खबर: BJP नेता ने कार से साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी ठोकर, हुई मौत… खुद गंभीर रूप से घायल
लगाया ये आरोप
गोंडवाना पार्टी ने आरोप लगाया है कि कोल परियोजना से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। विस्थापन, रोजगार और मुआवजे जैसे मुद्दों पर कंपनी की कथित मनमानी चरम पर है। पार्टी का कहना है कि आंदोलन इन सभी मुद्दों को लेकर किया जा रहा है।
बता दें कि इस आंदोलन की रणनीति को लेकर सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के हरिहरपुर गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक भी की गई। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।