Huge Road Accident: राजधानी रायपुर से लगे केंद्री में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और हाइवा में जबरदस्त टक्कर से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रायपुर। Road Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जगदलपुर से रायपुर आ रही बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौत गई, जबकि कई घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। यह घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस (CG 04 E 4060) जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। अभनपुर के केंद्री गांव के पास बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। घटना सुबह करीब 4:15 बजे की है। इस सड़क हादसे में 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 1 महिला और 2 पुरुष है। 6 घायल में चार पुरुष और 2 महिला शामिल है।
Road Accident: सड़क हादसे में मृतकों के नाम
हादसे में बलराम पटेल, अजहर अली और बरखा ठाकुर की मौत हो गई है। वहीं धनीराम सेठिया, गणेश्वर प्रसाद बर्मन, तीजन यादव, भूषण निषाद, सुमन देवी और संध्या कुमार घायल हुए हैं।
Read More: Revenue Inspector Transfer: एक साथ 58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला, यहां देखें पूरी List
जांच में जुटी पुलिस
बस और हाइवा के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि, दोनों ही वाहन सड़क किनारे जा धंसे। फ़िलहाल पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की वजहों की जांच की जा रही है। बस कैसे टकराई, इसके कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।