Car accident in Mainpat: मैनपाट के मेहता प्वाइंट में दोपहर में हुआ हादसा, अंबिकापुर से घूमने गए थे सभी
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट में मंगलवार की दोपहर हादसा हो गया। दरअसल अंबिकापुर से घूमने गए पर्यटकों की कार मेहता प्वाइंट में खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को मैनपाट के नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मैनपाट के मेहता प्वाइंट में गिरी कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसी वजह से चालक उसपर नियंत्रण नहीं रख सका। कार के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां सभी का इलाज जारी है।