Crime News: स्कूल के महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर हेड मास्टर ने वीडियो बनाया है। मामला उजागर होने पर स्कूल में हड़कंप का माहौल बन गया है।
रायपुर। CG Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बेहद शर्मसार कर देने वाला निकलकर सामने आया है। यहां स्कूल के हेड मास्टर ने महिला टॉयलेट में मोबाइल रखकर वीडियो बनाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला रायपुर जिले के तिल्दा के समीपस्थ ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल का है। जांच में खुलासा हुआ कि यह मोबाइल स्कूल के प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू (44 साल) का है, वह स्कूल का संकुल समन्वयक भी है। पिछले 2 महीने से आरोपी ऐसी हरकत करता आ रहा है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक मोबाइल फोन देखा। शिक्षिकाओं ने मोबाइल उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। शिक्षिकाओं ने तुरंत इस गंभीर मामले की जानकारी अपने पतियों और स्कूल के अन्य स्टाफ को दी।
घटना के बाद स्कूल की सभी महिला टीचर और स्टाफ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ में आरोपी प्रधान पाठक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था।

साइबर सेल करेगी मामले की जांच
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और प्रधान पाठक के मोबाइल की जांच करने पर वीडियो डिलीट मिले। अब उक्त मोबाइल की जांच के लिए उसे सायबर सेल को भेज दिया गया है। बता दें कि ऐसे मामला उजागर होने पर अब महिलाएं स्कूल नहीं जाना चाह रही है। परिवार वाले अपनी बेटियों को उस स्कूल में पढ़ाना नहीं चाह रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।