Air Show in Raipur: छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर के आसमान में इंडियन एयरफोर्स का कौशल दिखेगा। सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम एक भव्य एरोबेटिक डिस्प्ले करेगी।
रायपुर। Chhattisgarh Foundation Day 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर राजधानी रायपुर का आसमान देशभक्ति और गर्व के रंगों से सराबोर होगा। भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ रायपुर में एक भव्य एरोबेटिक डिस्प्ले प्रस्तुत करेगी।
यह आयोजन रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति, प्रेरणा और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और अधिक प्रबल करना है।
भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण’ टीम
इस विशेष कार्यक्रम की स्वीकृति स्वयं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदान की है। उन्होंने बताया कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आग्रह पर भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण’ टीम को रायपुर में प्रदर्शन के लिए प्रस्तावित समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए भारतीय वायुसेना की टीम द्वारा निर्धारित अभ्यास एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होगा।
Chhattisgarh Foundation Day 2025: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2025 पर ऐतिहासिक आयोजन
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि यह बताते हुए अत्यंत हर्ष और गर्व हो रहा है कि, 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day 2025) के अवसर पर राजधानी रायपुर के आसमान में भारतीय वायु सेना द्वारा ‘सूर्य किरण एरोबेटिक’ का प्रदर्शन किया जाएगा। यह भव्य आयोजन हमारे युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय गर्व का भाव जगाएगा तथा राज्य स्थापना दिवस को और भी गौरवमयी बना देगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे प्रस्ताव को स्वीकृति दी और भारतीय वायुसेना की टीम को रायपुर भेजने की अनुमति प्रदान की। यह आयोजन निश्चित रूप से प्रदेशवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। जय हिंद! जय छत्तीसगढ़!