Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव बेटिंग एप को लेकर राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की। जयपुर के कुकस स्थित फेयर माउंट होटल में छापेमारी कर ईडी ने अईय्याशी कर रहे 3 मेहमानों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर। ED Raid: छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव बेटिंग एप को लेकर एक बार फिर मामला सुर्खियों में है। छत्तीसगढ़ की ईडी की विशेष टीम ने बुधवार को जयपुर के कूकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में हुई एक भव्य शादी में ईडी ने छापेमारी की है। इस दौरान इस होटल में एप जुड़े हुए कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए थे। इसके इनपुट के आधार पर ईडी की विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
बता दें कि जयपुर के कूकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में हुई भव्य शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे और दुबई से लेकर भिलाई-रायपुर तक के 250 से ज्यादा मेहमान पहुंचे थे। ईडी ने वहां अईय्याशी कर रहे 3 मेहमानों को गिरफ्तार किया है, जबकि दूल्हा वहां से फरार हो गया। फिलहाल पकड़े गए लोगों को फ्लाइट से ही रायपुर लेकर गए हैं।
ED Raid: शादी की आड़ में अपराध!
ईडी के अनुसार इस केस में वांछित सौरभ आहूजा जयपुर में चोरी छिपे शादी कर रहा था। ईडी चाहती थी कि सौरभ को फेरे होने के बाद पकड़ा जाए। इस वजह से बुधवार सुबह रेड की। बताया जा रहा है कि ईडी को इनपुट मिला था कि महादेव बेटिंग सिंडिकेट (Mahadev Satta App Case) से जुड़े कई लोग एक हाई-प्रोफाइल शादी में शामिल होने आए हैं और होटल में रुके हैं।
इसी सूचना पर छत्तीसगढ़ रायपुर से आई ईडी की टीम ने दबिश दी और होटल के दो-तीन कमरों में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई।
कौन है सौरभ आहूजा?
भोपाल से जुड़ी सौरभ आहूजा फैमिली ने रायपुर से जुड़े मुख्य आरोपी की दुबई में हुई शादी पार्टी में प्लेन बुक करने में भूमिका अदा की थी। विशेष प्लेन से गेस्ट को दुबई ले जाया गया था।
Mahadev Satta App Case: एक जूस वाले से दुबई तक का सफर
इस पूरे घोटाले के पीछे छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और उसके साथी रवि उप्पल का दिमाग है। सौरभ एक वक्त में जूस की दुकान चलाता था, जबकि रवि एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। साल 2019 में दोनों दुबई चले गए और वहीं से महादेव बुक ऑनलाइन की नींव रखी गई।
दुबई से संचालित इस ऐप के जरिए सौरभ और रवि ने करोड़ों की काली कमाई की। उन्होंने सोशल मीडिया और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के जरिए ऐप को प्रमोट किया और सट्टेबाजी के दूसरे ऐप्स को खरीदकर महादेव नेटवर्क में मिला लिया।
Mahadev Satta App Case: महंगी शादी से चर्चा में आया था महादेव एप
बता दें कि महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में दुबई में 200 करोड़ से ज्यादा खर्च कर शाही शादी की थी। उस समय रायपुर और भिलाई के कई बड़े कारोबारी, नौकरशाह और सट्टा एप से जुड़े लोग प्राइवेट जेट से समारोह में पहुंचे थे। डेकोरेशन से लेकर पेमेंट तक का सारा लेन-देन हवाला के जरिए किया गया था।