Accident Live Video: शहर के नवापारा में रात में रॉंग साइड जाकर बाइक सवार युवकों ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर, तीनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अंबिकापुर। शहर के नवापारा में बाइक सवार युवकों ने स्कूटी सवार महिला को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल (Accident Live Video) हो गए। तीनों को ई-रिक्शा से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज जारी है। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना पास ही स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
स्कूटी सवार एक महिला बुधवार की रात करीब सवा 10 बजे शहर के नवापारा स्थित ग्रामीण बैंक के पास पहुंची ही थी कि सामने से तेज रफ्तार (Accident Live Video) में आ रहे बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि महिला व बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सडक़ पर खून बिखर गया। हादसे (Accident Live Video) के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने ई-रिक्शा से तीनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां उनका इलाज जारी है। महिला व युवक के नाम का पता फिलहाल नहीं चल सका है। महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
स्कूटी-बाइक भिड़ंत की घटना घटनास्थल के पास स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज (Accident Live Video) के अनुसार महिला अपने साइड से आ रही थी,

इसी बीच बाइक सवार युवकों ने रॉंग साइड जाकर तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मारी है। हादसे की वजह बाइक सवारों की गलती बताई जा रही है।