Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर जा पलटी। इस हादसे से लोगों में चीख-पुकार मच गई। बता दें कि वाहन में 24 मजदूर सवार थे।
खैरागढ़। CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार शाम ग्राम बोरई के उदयपुर रोड मोड़ पर मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर जा पलटी। इस हादसे से लोगों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और मोड़ पर समय पर ब्रेक नहीं लगा सका, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस हादसे में गाड़ी में सवार 24 मजदूर घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों में 3 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
यातायात नियमों की अनदेखी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस पिकअप वाहन में मजदूरों को लाया जा रहा था, वह वस्तुतः माल ढोने के लिए उपयोग किया जाने वाला वाहन था। ऐसे वाहनों में लोगों की सवारी कराना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जान के लिए भी खतरा है।
हादसे का मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी और मालवाहक वाहनों का गलत उपयोग है। उन्होंने वाहन मालिकों और चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने भी इस तरह के वाहनों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।